पाकुड़: पाकुड़ के बहिरग्राम में अग्निशमन विभाग ने किया आग से सुरक्षा का डेमो, दी जानकारी <nis:link nis:type=tag nis:id=pulice nis:value=pulice nis:enabled=true nis:link/>
Pakaur, Pakur | Sep 30, 2025 पाकुङ के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के बहिरग्राम पंडाल एवं मेला परिसर में सोमवार को अग्निशमन विभाग, पाकुड़ की टीम ने आग से बचाव संबंधी जागरूकता अभियान मंगलवार 5 बजे तक चलाया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। साथ ही आग बुझाने का लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया,मौके पर कई कर्मी उपस्थित थे ।