शहर के शहजादा कोठी स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख
Raebareli, Raebareli | Oct 21, 2025
कोतवाली नगर क्षेत्र के,शहजादा कोठी स्थित एक घर में, मंगलवार को भीषण आग लग गई,जिसमें घर में रखा लाखों रु का सामान जलकर राख हो गया,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा,किसी तरह से आग पर कानून पाया गया, लेकिन तब तक,सब कुछ जलकर राख हो गया,पुलिस ने बताया है।कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।