चारामा: NH30 बाबूकोहका में दो कारों की जोरदार टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल, घायलों को रायपुर किया गया रिफर
Charama, Kanker | Oct 17, 2025 कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की शाम लगभग 8 बजे नेशनल हाईवे 30 बाबुकोहका के पास दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो युवक — अर्पित ध्रुव और नगेंद्र — गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत चारामा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर रायपुर रिफर किया गया है।