छछरौली: छछरौली में पैदल जा रही बुजुर्ग महिला से बाइक सवार ने ज्वैलरी झपटी
पैदल जा रही बुजुर्ग महिला से बाइक सवार ने झपटी ज्वैलरी, 23सितम्बर बुधवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से छछरौली के पीर महौल्ला गायब के गुरुद्वारा के पास एक बुजुर्ग महिला के साथ छीनाझपटी का मामला सामने आया है,2अज्ञात बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम दिया,छछरौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग महिला बाला देवी ने बताया कि वह बीती देर शाम करीब 7बजे महिंद्रा फार्म