अगर आप स्कूटी चला रहे हों और अचानक वह आग का गोला बन जाए, तो क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही नजारा थाना जहानाबाद क्षेत्र गांव दलेलगंज में देखने को मिला एक स्कूटी सवार को सड़क पर जा रहा था। तभी उसकी स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई. हालांकि, समय रहते स्कूटी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए स्कूटी से छलांग लगा ली और अपनी जान बचा ली।