खालवा: खालवा पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया
Khalwa, Khandwa | Dec 22, 2025 पुलिस को एक चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। चोर के पास से एक मोटर पम्प व जला हुआ केवल बायर जप्त किया गया है। उपनिरिक्षक चंद्रकांत सोनवणे ने बताया कि आरोपित प्रकाश पुत्र मूलचंद धुर्वे (30) निवासी हाल मुकाम पुनर्वास स्थल कालापाठा से सन्देह के आधार पर सख्ती से पूछताछ की इस दौरान उसने मांझरी नदी में लगी एक किसान को मोटर पम्प व केबल वायर चोरी करना कबूल किया