कलेक्टर के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में बुधवार को आबकारी टीम ने ग्राम तंवाडबरा (अमरेश्वर मंदिर के पीछे) में दबिश दी। इस दौरान आरोपी बृजलाल बैगा के एक कमरे से 9 पेटी (450 पाव) गोवा व्हिस्की जो कि केवल मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु वैध है,बरामद की गई। जप्त मदिरा जिसकी कुल मात्रा 81.0 बल्क लीटर है के साथ मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।