टिहरी: जनपद में बारिश के कारण 15 ग्रामीण सड़क मार्ग सहित दो राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध: DDMO
DDMO बृजेश भट्ट ने सोमवार सुबह 9 बजे नई टिहरी में बताया कि देर रात हुई भारी बारिश के चलते NH 34 आमसेरा नागणी में मलवा बोल्डर आने से बंद हो गया है जेसीबी की सहायता से मार्ग सुचारू किए जाने की लगातार कोशिश जारी है। बताया कि NH 707A जीवन आश्रम के समीप वास आउट होने से बंद है, जबकि 15 ग्रामीण सड़क मार्ग भी अवरुद्ध है,जिन्हें खोलने की कोशिश लगातार जारी है।