खरगौन: एनडीआरएफ द्वारा भूकंप आपदा प्रबंधन का मॉक अभ्यास, भवन की सबसे ऊंची मंजिल से डमी जैसी गतिविधियां दिखाईं
खरगोन में एनडीआरएफ भोपाल द्वारा शासकीय पीजी कालेज में भूकम्प आपदा प्रबंधन का मॉक अभ्यास कराया गया। मॉक अभ्यास का संचालन बटालियन के रीजनल रिस्पांस सेंटर, भोपाल के असिस्टेंट कमांडेंट सैयद सिकंदर द्वारा किया गया। अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ द्वारा कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट और रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर भूकंप पोपीड़ितों के बचाव कार्य का प्रदर्शन किया गया।