शिवपुरी: सलैया गांव के पास एनएच-27 फोर-लेन पर पलटा स्कूल वाहन, बड़ा हादसा टला
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-27 फोर-लेन पर सलैया गांव के पास शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक स्कूल गामा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत यह रही कि दुर्घटना के समय वाहन में कोई भी स्कूली छात्र-छात्रा सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्कूल वाहन सिरसौद गांव स्थित एक ।