कोरांव: नगई के पूरे गांव में कोरांव मांडा मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे में गिरा बाइक सवार, बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल
थाना कोरांव अंतर्गत साजी गांव निवासी विपिन मिश्रा अपने परिवार के साथ कोरांव बाजार से घर जा रहे थे। मांडा रोड पर नगई का पुरा के सामने गड्ढे में तब्दील रोड पर अंधेरा होने के कारण मोटरसाइकिल लेकर गड्ढे में गिर गये जिससे महिला को गंभीर चोट आई है। मोटरसाइकिल चालक बाल बाल बच गया। महिला की चिख पुकार से आसपास के लोग इकट्ठा होकर तत्काल महिला को उठाकर रोड के बगल ले गए