कांधला पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व इस्सोपुर टील गांव में ममता उर्फ मोनी के घर पर चार लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। इस संबंध में पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। घटना के दिन ही रात में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक आरोपी मनेंद्र उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।