मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के सारण गांव निर्मला पीर मठ पर नारायण वन महाराज की हुई नई पीठाधीश के रूप में नियुक्ति
सारण गांव के निर्मला पीर मंदिर मठ पर पूर्व मठाधीश वख्तावर महाराज के देवलोक गमन के बाद समाज बंधुओ की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नारायण वन महाराज को निर्मला पीर मठ का नए उत्तराधिकारी पीठाधीश नियुक्त किया गया ,उनके स्वागत में पूरे गांव से स्वागत रैली आयोजन किया, वैदिक मंत्र चार द्वारा उनका राजतिलक किया गया, इस मौके पर सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे