खरौंधी: खरौंधी में कार और टैम्पू की टक्कर, टैम्पू पलटने से सात लोग घायल
खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी गांव में मध्य विद्यालय के पास रविवार को एक तीखे मोड़ पर एक कार एवं टैम्पू मे सीधी टक्कर हो गयी। इससे टेंम्पू पलट गया। इसमे टेंम्पू पर सवार एक परिवार के छह सदस्य सहित सात लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये यूपी के सोनभद्र में लोढ़ी अस्पताल में भेजा गया है। बताया गया कि टेंम्पू नवाडीह केतार से दाह संस्कार कार्यक्रम कर रामगढ़