गोहरगंज: ओबेदुल्लागंज से श्रद्धालुओं की विशेष बस यात्रा का शुभारंभ, विधायक सुरेंद्र पटवा ने किया स्वागत
ओबेदुल्लागंज। नगर से 50 श्रद्धालु विशेष बस यात्रा पर रवाना हुए। यह यात्रा मुक्तागिर, भातकुली, कारंजा, वासिम, शिरपुर, पैठन, नेमगिरि व जिंतूर जैसे पवित्र स्थलों तक पहुंचेगी। वापसी में यात्री सनावद, सिद्धवरकूट और खातेगांव में मुनि श्री साध्य सागर जी, विश्व सूर्य सागर जी एवं निराकुल सागर जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा रहे मौजूद।