विदिशा नगर: चिरोडिया धाम के पीठाधीश ने चामुंडा दरबार की झांकी प्रज्ज्वलित की, विजय मंदिर के बाहर अनुमति नहीं मिली
चिरोडिया धाम में पंडित अंशुल शास्त्री बागेश्वर धाम की तर्ज पर पर्ची निकाल कर लोगों की समस्या बताकर कर उसका समाधान करते हैं, पंडित अंशुल शास्त्री ने शहर के विजय मंदिर के ताले खोलने के अभियान में अपना सहयोग देने का ऐलान किया था सीताराम में सोमवार को विजय मंदिर के सामने दीपक लगाने का निर्णय हुआ था लेकिन प्रशासन ने उसे स्थान पर दीप प्रज्जलन की अनुमति नहीं थी