महिषी के राजद विधायक गौतम कृष्णा विकासात्मक कार्यों को लेकर लगातार अग्रसर है। तीसरे सड़क का शिलान्यास आज उन्होंने कुंदह पंचायत में किया है ।इस दौरान वह ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसी भी प्रकार की अगर समस्या हो तो उन्हें ततक्षण उसकी जानकारी दें ताकि उसका स-समय समाधान किया जा सके।