ललितपुर: डगडगी गौशाला प्रकरण में पुलिस ने फेसबुक पत्रकार को भेजा जेल, भाजपा जिला पंचायत सदस्य और एक अन्य पर मामला दर्ज
ललितपुर जिले की गौशालाओं में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले और डगडगी गौशाला में बिना अनुमति के बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा एक फेसबुक पत्रकार के साथ बिना अनुमति के अंदर जाकर सचिव के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज मामले में सचिव ने मामला दर्ज कराया उक्त मामले में पुलिस ने एक फेसबुक पत्रकार को जेल भेज दिया और लोगों ने अन्य पर कार्रवाई की मांग उठाई है।