कनाट प्लेस: दिल्ली: तापमान गिरने से वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि
दिल्ली: दिल्ली में तापमान गिरने के साथ, वायु प्रदूषण और भी बदतर हो गया है, शहर का AQI औसतन 201 और ज़्यादातर इलाकों में 200-300 के बीच है। इंडिया गेट जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर भी धुंध छाई हुई है।