मांडर: कंदरी मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर घायल, रिम्स रेफर
Mandar, Ranchi | Nov 1, 2025 मांडर थाना क्षेत्र के रांची डाल्टेनगंज मुख्यपथ पर स्थित कंदरी मोड़ के निकट दो बाइक के टककर में बाइक सवार 35 वर्षीय शिव शंकर साहू घायल। घटना शनिवार दोपहर 3 बजे की है। बताया जाता है चान्हो के चोरेया निवासी 35 वर्षीय शिव शंकर साहू ब्राम्बे बाजार से अपने घर वापस लौट रहे तभी उक्त स्थान पर विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक ने सीधे टक्कर मार दी जिससे शिव शंकर गिर पड़ा...