पीसांगन: कालेसरा-पीसांगन रोड पर मिलीं करीब 2500 सरकारी सिरिंजें, सभी पर लिखा था 'Government Supply, Not for Sale'
शुक्रवार को शाम 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर ज़िले के पीसांगन क्षेत्र में सरकारी आपूर्ति व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कालेसरा-पीसांगन रोड पर शुक्रवार को ग्रामीणों को लगभग ढाई हजार सिरिंज लावारिस हालत में पड़ी मिलीं। हैरानी की बात यह रही कि सभी सिरिंजों पर साफ-साफ “Government Supply – Not for Sale” लिखा हुआ था।