रोहट: रोहट में चक्रवात का असर, हुई बूंदाबांदी और मौसम में हुआ परिवर्तन
Rohat, Pali | Oct 27, 2025 रोहट में दिखा चक्रवात का असर हुई बूंदाबांदी रवि फसल के लिए फायदेमंद मंद तो कहीं नुकसान रोहट में सोमवार को मौसम में करवट ली सुबह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने लगी जिसमें तापमान में गिरावट दर्ज की गई कश्मीर सहित क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई सबकी के गांव में हल्की बारिश दर्ज की गई सुबह से लगातार हरी बूंदाबांदी से मौसम में परिवर्तन हुआ