हाटा: बुजुर्ग और दिव्यांग महिला की बेबसी बनी चर्चा, ऊँची सीढ़ियाँ बनी रुकावट, कुशीनगर में ‘सुगम्य भारत’ का सपना अब भी अधूरा
कुशीनगर में बुजुर्ग और दिव्यांग महिला की बेबसी ने सबको झकझोरा — ऊँची सीढ़ियों वाले सरकारी दफ्तर और बैंक बने बड़ी परेशानी का कारण। सुकरौली के पंजाब नेशनल बैंक में दिव्यांग महिला को लोगों ने टांगकर अंदर पहुँचाया। यह दृश्य दिखाता है कि ‘सुगम्य भारत’ का सपना अभी भी हकीकत से कोसों दूर है।