शिकोहाबाद: शिकोहाबाद से लापता पंप स्वामी मथुरा से सकुशल बरामद
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा बुर्ज से मंगलवार सुबह टहलने निकले 62 वर्षीय पंप स्वामी जीवेंद्र सिंह पुत्र होरीलाल को पुलिस ने मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया है। लापता होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश में दो टीमें गठित की थीं, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को ढूंढ निकाला। परिजनों ने बताया था कि जीवेंद्र सिंह सुबह करीब 4:50 बजे घर से टहलने निकले थे।