ऊना: सैहजोवाल बैरियर के पास जुएबाजी के आरोप में एक व्यक्ति को किया गया काबू, मामला दर्ज
थाना सदर ऊना के तहत पुलिस टीम ने सैहजोवाल बैरियर के पास दड़ा सट्टा में लिप्त एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। बुधवार रात एसआई राजेश कुमार की टीम ने आरोपी रणजोध सिंह निवासी मेघपुर, नंगल (पंजाब) के कब्जे से 1730 रुपये और सट्टा पर्ची बरामद की। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने की है।