गाज़ीपुर: निडर पूनम को कोबरा सांप ने डंसते हुए भी मौत तक किया मुकाबला, कोबरा को पकड़कर बोर में किया बंद, पर नहीं बच सकी जान
गाजीपुर से एक बेहद दुखद और साथ ही साहसिक घटना की ख़बर सामने आई है। शादियाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा दुर्ग विजय राय गांव में बीती रात 36 वर्षीय पूनम देवी की मौत एक जहरीले कोबरा सर्प के हमले में हो गई।सूत्रों के अनुसार, पूनम देवी सो रही थीं कि अचानक उनके कमरे में रोशनदान से एक कोबरा सांप घुस गया और उन्हें गर्दन पर डस लिया।