बिसौली: छुईया पुल के पास बीच हाइवे पर अवैध रूप से लगे यूनीपोल से डंपर टकराया, चालक गंभीर रूप से घायल हुआ
Bisauli, Budaun | Oct 30, 2025 बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बदायूं - आगरा राजमार्ग पर छुईया पुल के पास डंपर की अवैध रूप से हाइवे के बीच में लगे यूनीपोल जोरदार टक्कर हो गई। जिससे यूनीपोल बीच सड़क पर जा गिरा । गनीमत रही कोई वाहन नहीं था । वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो जाता। वहीं यूनीपोल से डंपर के टकराने से डंपर चालक मेजर सिंह पुत्र गुरमिल सिंह निवासी थाना गढ़ पीलीभीत घायल हो गया।