रिवालसर: मानवता की मिसाल: बल्ह उपमंडल के पटवारियों ने जरूरतमंदों को पहुंचाई मदद, लकेश व फिरोज़ खान ने की पहल
Rewalsar, Mandi | Sep 29, 2025 बल्ह उपमंडल में विपरीत परिस्थितियों में जब संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल दी जाती है, तो ऐसे दृश्य समाज को एक नई दिशा देते हैं। ऐसा ही एक मानवीय दृश्य हाल ही सोमवार शाम 5 बजे मंडी जिले में देखने को मिला, जब पटवारी भडयाल श्री लकेश एवं पटवारी कुम्मी श्री फिरोज़ खान ने अपने निजी संसाधनों से जरूरत का सामान खरीद कर स्वयं अपनी पीठ पर उठाकर एक प्रभावित परिवा