धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड में बीते रात चार जंगली हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया है। झुंड में दो बच्चा हाथी भी शामिल बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हाथियों ने दलुगोड़ा गांव निवासी रामलाल मुर्मू के एक घर को तोड़ दिया। घर में रखी धान की फसल को हाथियों ने खा लिया और शेष अनाज को इधर-उधर बिखेर दिया। इसके बाद हाथियों ने दीवार तोड़कर घर के अंदर .....