घुमारवीं: ब्लोह टोल बैरियर के पास दो वाहनों में टक्कर, छह लोग घायल
थाना भगेड़ के तहत ब्लोह टोल बैरियर के पास एक कार (HP34D-7392) और टैम्पो ट्रैवलर (HP01A-9199) की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक परसराम ठाकुर निवासी सैण चोपड़ा (जिला मंडी), उसकी पत्नी निर्मला, बेटियां कृशा व श्वेता, तथा नाजमा और सीमा खातून घायल हुए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।