इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव करथला में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल
Iglas, Aligarh | Sep 16, 2025 इगलास कोतवाली क्षेत्र गांव करथला में दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर चले लाठी डंडे एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल वही पीड़ित पक्ष पहुंचा थाने पुलिस से लगाई मदद की गुहार सत्यवीर निवासी कतला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वह गांव के रास्ते से अपनी मोटरसाइकिल से निकल रहे थे मोटरसाइकिल महिला से टच होने पर हुआ विवाद गांव के ही दबंग लोगों द्वारा की मारपीट