सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखापा में चने के खेत में पानी आने का मना करने पर आरोपियों ने 50 वर्षीय व्यक्ति के साथ थोड़े से मारपीट कर दी। जिसे गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल मैं भर्ती किया गया है। मामले को लेकर फरियादी सरवन पिता हीरालाल गुर्जर उम्र 50 वर्ष निवासी बांस खापा के द्वारा अर्जुन गुर्जर,प्रदीप गुर्जर एवं योगेश गुर्जर सभी निवासी बांसखापा सोहागप