बेरला: नेवनारा हसदा मार्ग में बाइक से 98 पावा अवैध शराब बरामद, दो युवक गिरफ्तार
Berla, Bemetara | Sep 19, 2025 कहते हैं कि अपराध चाहे कितना भी स्टाइलिश क्यों ना हो कानून की नजरों से बच नहीं सकता ।ऐसा ही हुआ जब दो युवक बिना नंबर प्लेट वाली काली स्प्लेंडर पर देसी मसाला मंदिर की होम डिलीवरी सर्विस शुरू करने निकल पड़े। मगर अफसोस रास्ते में ही आबकारी विभाग की महिला उप निरीक्षक की नजर उन पर पड़ गई ।और दोनों युवक 98 पौवा अवैध शराब के साथ धर दबोचे गए।