बरेली: मीरा की पेठ की रहने वाली युवती के साथ युवक की छेड़खानी, चौकी इंचार्ज पर थाने से छोड़ने का आरोप
बारादरी थाना क्षेत्र के मीरा की पेठ की रहने वाली एक युवती के साथ युवक ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत चौकी पुलिस से करने के बाद पुलिस ने आरोपी को चौकी ले जाकर थाने से छोड़ दिया। मामले की शिकायत एडीजी जोन बरेली से की गई है।