सांगोद: सांगोद में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर एसडीएम व विद्युत निगम अधिशासी को सौंपा ज्ञापन
Sangod, Kota | Sep 17, 2025 सांगोद क्षेत्र के कुराडियाखुर्द में पेड़-पौधों को नष्ट करने व मंडाप में तीन माह पूर्व बिजली के करंट से एक युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग को लेकर मंगलवार को दोपहर 1बजे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम व विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।