छतरपुर: ढ़ाडरी गांव: हाथ-पैर बंधी मिली महिला ने कहा, पति अश्लील वीडियो बनाता है!
छतरपुर सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर पुल के नीचे हाथ पैर बंधी मिली महिला के मामले में नया मोड़ सामने आया हैं महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए है महिला ने बताया कि उसका पति पंखे पर मोबाइल रखकर वीडियो बनाता हैं ऐसे महिला ने आरोप लगाए है महिला के आरोपों पर पति और उसके 2 अन्य साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हैं यह बयान महिला ने 16 सितंबर शाम 5 बजे दिया हैं