बरवाडीह: बरवाडीह में एफसीआई गोदाम का आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई ने दोपहर 1:00 बजे किया निरीक्षण
शुक्रवार के दोपहर 1:00 बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण आईटीडीए निदेशक लातेहार प्रवीण गगराई ने किया।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज एवं अंचल पाधिकारी लोकेश कुमार सिंह भी उपस्थिति थे। जाट होगी प्रीतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने एफसीआई गोदाम को सील कर दिया गया था टैगिंग रसीद को लेकर।