बुरहानपुर नगर: पातोंडा में दो दोस्तों ने मिलकर डाली डिहाइड्रेशन केला फैक्ट्री, आटा और क्रश बनाकर दे रहे हैं रोजगार
शुक्रवार सुबह 11:00 पातोंडा निवासी अभिषेक जैसवाल और गोपाल गुजर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे माता-पिता खेती किसानी करते हैं हम दोनों दोस्त हैं सरकार की पीएम एफ एम वी योजना के तहत 20 लाख रुपए का लोन लेकर केला डिहाईड्रेशन प्लांट डाला उसके माध्यम से हम पांच से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं।