मधेपुरा: अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, BSS कॉलेज सुपौल ने MLT कॉलेज को हराया
मधेपुरा में टीपी कॉलेज में मंगलवार को अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. बीएस झा ने दीप प्रज्वलन और वॉलीबॉल कोर्ट पर सर्विस के साथ किया। उनके साथ कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल, उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।