बरेली: दीपावली के त्यौहार के चलते फूलों का व्यापार सजकर तैयार, बिक्री कई गुना बढ़ी
दीवाली के त्यौहार के चलते शहर में होने फूलों का व्यापार भी अब सजकर तैयार है। बता दें फूलों का व्यापार बरेली में भारी मात्रा में होता है। दीपावली के त्यौहार के चलते फूलों और मालाओं की बिक्री आम दिनों की अपेक्षा में कई गुना बढ़ गई है। वहीं बिक्री बढ़ने के साथ ही साथ फूलों और मालाओं की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। इसके चलते फूल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए है।