सुवासरा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्कूटर में लगी आग, सवार भागा
सुवासरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से गुजर रहे स्कूटर में अचानक आग लग गई।आग लगने पर स्कूटर सवार ने स्कूटर छोड़ जान बचाई ।स्कूटर में आग बुझाने की कोशिश की गई,परंतु फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। तब तक स्कूटर जलकर खाक हो गया था ।स्कूटर डाबला भगवान के शंकर सिंह नामक व्यक्ति का था। सुवासरा आते समय अचानक लगी आग पेट्रोल से चलने वाला स्कूटर था।