भोगनीपुर: भोगनीपुर में आयोजित रामकथा में कथा वाचक विमलेश त्रिवेदी ने सुनाई केवट संवाद की कथा
भोगनीपुर कस्बे में आयोजित राम कथा में कथा वाचक विमलेश त्रिवेदी ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे केवट संवाद की कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथावाचक विमलेश त्रिवेदी ने कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। थेरे सोम आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।