छपरा: भिखारी ठाकुर का गाँव दयालचक गंगा के कटाव से खतरे में, ग्रामीणों में दहशत
Chapra, Saran | Nov 9, 2025 रविवार को 11बजे सारण जिले के सदर प्रखंड के कोटवापट्टी पंचायत अंतर्गत दयालचक और कुतुबपुर गाँव, जो लोककवि भिखारी ठाकुर की कर्मभूमि रहे हैं, गंगा नदी के तीव्र कटाव से गंभीर संकट में हैं। नदी का कटाव गाँव के नजदीक पहुँचने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोककवि स्व. भिखारी ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर ने बताया कि यदि कटाव की यही स्थिति रही तो गांव केअस्तित्व पर