मोहनिया: पुसौली में एलएमको द्वारा मानव कृत्रिम अंग बनाने वाली फैक्ट्री स्थापित, लोगों को मिलेगी सहूलियत
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली में एलएमको मानव कृत्रिम अंग बनाने वाला फैक्ट्री का निर्माण करा रहा है। जहां कंपनी के कर्मियों ने बताया कानपुर से कृत्रिम अंग बना कर होगा तैयार और यहां पुसौली में असेंबलिंग कर कराया जाएगा बाजार उपलब्ध।