मरवाही: कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र भर्रीडांड़ और करगीकला का किया निरीक्षण, कहा- पात्र किसान धान बेचने से वंचित नहीं होना चाहिए
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने धान उपार्जन केंद्र भर्रीडांड़ और करगीकला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि कलेक्टर ने भर्रीडांड़ में समिति प्रबंधक से अब तक केंद्र में हुई धान खरीदी की मात्रा की जानकारी ली तथा पतला और मोटा धान का अलग-अलग स्केटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गेट पास एंट्री, टोकन कटने और कें