गौरीगंज: गौरीगंज में दक्षिणा विवाद के चलते बिन दूल्हन लौट आई बारात, वधू पक्ष से हुआ विवाद
अमेठी: दक्षिणा विवाद में बिन दूल्हन लौट आई बारात, वधू पक्ष से हुआ विवाद सोमवार को दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली गौरीगंज मे शिकायत हुई की अमेठी जिले में एक विवाह समारोह उस समय विवाद का रूप ले लिया जब पंडित को दी जाने वाली दक्षिणा को लेकर वर–वधू पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि बारात को बिना दूल्हन के ही लौटना पड़ा। मामला गौरीगंज के बहोर