छपरा: ब्राइडल शो सीज़न 3 का पटना में ग्रैंड ऑडिशन संपन्न, सारण की साक्षी भारद्वाज ने जीता क्राउन
Chapra, Saran | Sep 15, 2025 सोमवार की शाम 5बजे जैसे ही सारण की साक्षी द्वारा क्राउन जीत ग्रैंड फिनाले के टॉप टेन में जगह बनाने की सूचना पहुंची घर सहित आस पास खुशियों की माहौल बन गई।यह आयोजन राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास होटल कासा पिकोला में रविवार को आयोजित इंटरनेशनल ब्राइडल रनवे शो सीज़न 3 का ग्रैंड ऑडिशन पूरे उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।अब बेटियां भी मां बाप की पहचान बढ़ा