बीघापुर: बीघापुर के गढ़ेवा के सामने गंगा नदी पर बना पुल हवा में लटका, किसानों के सामने दोहरी समस्या, बांस लगाकर पुल पर चढ़ रहे
Bighapur, Unnao | Sep 29, 2025 बीघापुर तहसील क्षेत्र के गांव गढ़ेवा के सामने गंगा नदी पर बने पुल के दोनों ओर से संपर्क मार्ग कटान की भेंट चढ़ जाने से पुल हवा में लटक रहा है उसके बावजूद सोमवार दोपहर 02 बजे देखा गया भी लोग जान जोखिम में रखकर बांस लगाकर आवागमन कर रहे हैं। गढ़ेवा के सामने बने पुल के दोनों किनारे की संपर्क मार्ग की रोड कट गयी है।