कोडरमा: पत्थलडीहा में हाथियों के झुंड ने फसल को नष्ट किया, कमरा भी क्षतिग्रस्त, करीब 3 लाख का नुकसान हुआ
कोडरमा थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा निवासी इमामन हुसैन के द्वारा कोडरमा थाना में आवेदन देकर जंगली हाथियों के द्वारा किए गए आर्थिक नुकसान की शिकायत दर्ज कराई गई है। इमामन हुसैन ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे हाथियों के एक झुंड ने उनके घर के समीप लगे उनके फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।