कैलारस: कैलारस से सबलगढ़ की ओर गिट्टी से भरी 45 डिब्बों वाली मालगाड़ी रवाना, अगले माह से मेमू का परिचालन संभव
कैलारस। कैलारस से सबलगढ़ की ओर आज 20 सितंबर को शाम करीब 5:00 बजे के करीब गिट्टी भरकर 45 डिब्बे वाली मालगाड़ी रवाना हुई है,जिससे क्षेत्रीय नेताओ के द्वारा लगातार सबलगढ़ से ग्वालियर के लिए मेमू ट्रेन शुरू करने की मांग की जा रही है। आज मालगाड़ी के आने पर क़यास भी लगाए जा रहे है, कि अगले माह तक सबलगढ़ से सीधे ग्वालियर के लिए मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है।